You are here

आयरन डॉम के बारे में 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1. आयरन डॉम इज़रायल का एयर डिफेंस सिस्टम है जो फलस्तीन के रॉकेटों पर भारी पड़ रहा है।

2. आयरन डोम दुश्मन के रॉकेट को ज़मीन पर गिरने से पहले ही हवा में तबाह कर देता है।

3. आयरन डोम में रडार, कंट्रोल सेंटर और लांचर होते हैं जो रॉकेट को डिटेक्ट कर उसे लांचर की मदद से नेस्तनाबूद कर देते हैं।

4. आयरन डॉम की सक्सेस रेट 90 फ़ीसदी बताई जा रही है जबकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी सक्सेस रेट 80 फीसदी है।

5. इजरायल के मुताबिक आयरन डोम द्वारा किसी रॉकेट को गिराने की लागत 37 से 65 लाख रुपए आती है।

6. विशेषज्ञों का कहना है कि आयरन डोम जब किसी रॉकेट को गिराता है तब उसकी लागत डेढ़ करोड़ रुपए आती है।

7. आयरन डॉम का एक सिस्टम यूनिट 50 मिलियन डॉलर, तामीर इंटरसेप्टर मिसाइल की कीमत 80 हज़ार तथा रॉकेट की कीमत 1 हज़ार डॉलर है।

8. साल 2011 में पहली बार आयरन डॉम सिस्टम को तैनात किया गया था।

9. भारत के पास S-400 डिफेंस सिस्टम है जो वह रूस से आयात कर रहा है।

10. S-400 डिफेंस सिस्टम की रेंज आयरन डोम से ज्यादा होती है।

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Israel’s Iron Dome Air Defence System