You are here

ड्रग्स और दवा में अंतर को लेकर 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1. ड्रग शब्द ग्रीक भाषा के “फार्माकॉन” से निकला है। वहीं मेडिसिन शब्द लैटिन भाषा के “मेडिकस” से निकला है जिसका अर्थ होता है उपचार।
2. ड्रग एक रसायनिक पदार्थ है जो मनुष्य के शरीर को नियंत्रित करता है जिस वजह से आपको दर्द का एहसास नहीं होता। वहीं दवा किसी बीमारी व उसके लक्षण को कम करता है या ठीक करता है।
3. जैसा कि आप जानते है कि दवा एक निश्चित खुराक में ली जाती है। वहीं ड्रग्स की कोई निश्चित खुराक नहीं होती।
4. ड्रग्स लेने से हम बीमारी को कुछ समय के लिए भूल जाते है। लेकिन दवा बीमारी को जड़ से मिटाती है।
5. लगातार सेवन से ड्रग्स हमारे शरीर को नियंत्रित करने लग जाते हैं। और कुछ समय बाद हमें उनकी आदत पड़ जाती है। वहीं दवाओं का सेवन बीमारी के ठीक हो जाने तक किया है।
6. ड्रग्स मनुष्य के लिए हानिकारक होते है। वही दवाइयां मनुष्य के लिए उपकारी होतीं हैं।
7. सभी दवाइयां ड्रग्स होती है लेकिन सभी ड्रग्स दवाइयां नहीं होतीं।
8. दवाइयों को ड्रग्स से बनाया जाता है।जबकि ड्रग्स को पौधों, पशु, सूक्ष्मजीवों व खनिजों आदि से बनाया जाता है।
9. जब ड्रग्स की हमें इतनी आदत पड़ जाए कि उसके बिना सामान्य ज़िंदगी जीना कठिन हो जाए तब उस स्थिति को ड्रग डिपेंडेंसी (Drug Dependency) कहा जाता है।
10. दवाओं में शामिल अलग-अलग तरह के घटक को एक्सिपिएंट्स कहा जाता है।

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Drug & Medicine difference