You are here

helphindime's blog

ई-टिकट और आई-टिकट को लेकर 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1 ई-टिकट ऑनलाइन टिकट है जो आपको SMS के जरिए मिलता है। इस टिकट के साथ यात्रा करने के लिए आपको आईडी प्रूफ साथ लेकर जाना जरूरी होता है।
2 आई-टिकट भी एक ऑनलाइन टिकट होता है। हालांकि यह टिकट आपके घर में कुरियर के जरिए डिलीवर किया जाता है इसीलिए इसका डिलीवरी चार्ज अदा करना पड़ता है।
3 ई-टिकट के साथ यह समस्या होती है कि यह वेटिंग लिस्ट में जाने के बाद रद्द हो जाती है।
4 वही आई-टिकट के वेटिंग लिस्ट में जाने के बावजूद आप यात्रा कर सकते हैं।
5 ई-टिकट को कभी भी रद्द किया जा सकता है।

विकास और सतत विकास को लेकर 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1 विकास की अवधारणा पुरानी है जबकि सतत विकास की यह अवधारणा नई है।
2 विकास में सिर्फ मौजूदा पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दिया जाता है जबकि सतत विकास में भविष्य की पीढ़ियों की जरूरत की ओर ध्यान दिया जाता है।
3 मौजूदा पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन हो रहा है। इसी दोहन को रोकने के लिए सतत पोषणीय विकास की अवधारणा सामने आई।

थर्मोप्लास्टिक और थर्मोसेटिंग प्लास्टिक को लेकर 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1 वे प्लास्टिक जो ऊष्मा के संपर्क में आने से पिघल जाते हैं उन्हें थर्मोप्लास्टिक कहा जाता है। इस तरह के प्लास्टिक को ठंडा करने पर यह वापस कठोर रूप ले लेते हैं।
2 वे प्लास्टिक जो उष्मा के संपर्क में आने के बावजूद कोमल रूप नहीं लेते वे थर्मोसेटिंग पॉलीमर कहलाते हैं।
3 पॉलिथीन, बच्चों के खिलौने, पीवीसी आदि थर्मोप्लास्टिक से बनाए जाते हैं जबकि बर्तन के हैंडल, बिजली के स्विच, प्लग आदि थर्मोसेटिंग प्लास्टिक से बनाए जाते हैं।

उद्यमी और व्यवसायी को लेकर 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1 पुराने विचार से व्यवसाय की स्थापना करने वाला व्यक्ति व्यवसायी कहलाता है जबकि नए विचारों और नई अवधारणा के साथ काम करने वाला उद्यमी कहलाता है।
2 जहां व्यवसायी बाजार का खिलाड़ी कहलाता है वही उद्यमी को बाजार का नेता कहा जाता है।
3 व्यवसायी एक तरफ बाजार में अपनी जगह बनाता है। वही उद्यमी अपने उत्पाद और सेवाओं के लिए बाजार की स्थापना कर देता है।
4 उद्यमी का काम जोखिम भरा होता है जबकि व्यवसायी का काम कम जोखिम भरा होता है।
5 व्यवसायी का काम मुनाफा कमाना होता है जबकि उद्यमी मुनाफा कमाने के साथ ही अपने उत्पाद को लोगों तक पहुंचाने का काम करता है।

डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स को लेकर 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1 डिप्लोमा किसी भी शिक्षण संस्थान द्वारा प्रदान किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है।

2 सर्टिफिकेट शिक्षण संस्थानों के अलावा भी दिये जाते हैं। जैसे- जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि।

3 डिप्लोमा कोर्सेज और सर्टिफिकेट कोर्सेज के बीच सबसे बड़ा अंतर इन दोनों की समय अवधि को लेकर होता है। डिप्लोमा कोर्स 1 से 3 साल में पूरे होते हैं जबकि सर्टिफिकेट कोर्सेज एक हफ्ते से 6 महीने या ज्यादा से ज्यादा 1 साल में पूरे हो सकते हैं।

4 डिप्लोमा कोर्सेज में ज्यादा फीस लगती है जबकि सर्टिफिकेट कोर्स में कम फीस लगती है।

बिल और इनवॉइस के बारे में 10 महत्वपूर्ण बातें:-

1 लेन-देन के रिकॉर्ड को बिल कहा जाता है। वही जब किसी प्रोडक्ट को शिपिंग के जरिए आप तक पहुंचाया जाता है तो उसका रिकॉर्ड इनवॉइस कहलाता है।

2 बिल ऑफलाइन खरीद के दौरान दिए जाते हैं जबकि इनवॉइस ऑनलाइन खरीद में दी जाती है।

3 बिल ग्राहक को वेंडर द्वारा दिया जाता है जबकि इनवॉइस डिलीवरीमैन द्वारा दिया जाता है।

4 बिल में कीमत, करो का तो उल्लेख होता है लेकिन इसमें घर का पता नहीं होता। लेकिन इनवॉइस में घर का पता दिया जाता है।

5 बिल तत्काल भुगतान का अनुरोध करता है जबकि इनवॉइस ऐसा नहीं करता।

अक्षमता या क्षति के मध्य 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1 हानि उस स्थिति को कहते हैं जब व्यक्ति संरचनात्मक संरचना, मनोवैज्ञानिक तथा शारीरिक स्तर पर किसी चोट या बीमारी से ग्रसित हो जाए।

2 विकलांगता उस स्थिति को कहते हैं जब कोई व्यक्ति शरीर के किसी भाग में किसी हानि की वजह से अपने दैनिक क्रियाकलापों को करने में असक्षम हो जाता है।

3 क्षति किसी चोट या बीमारी की वजह से होती है जबकि विकलांगता किसी हानि की वजह से होती है।

लक्ष्य और उद्देश्य के मध्य 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1 लक्ष्य अपने क्षेत्र में व्यापक होते हैं तथा उद्देश्य का क्षेत्र सीमित या संकुचित होता है।

2 लक्ष्य की प्राप्ति में अधिक समय लगता है, जबकि उद्देश्यों को हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लगता

3 लक्ष्यों को सामान्य कथन कहा जाता है वही उद्देश्य को निश्चित कथन कहा जाता है।

4 लक्ष्य आपके विचारों पर आधारित होते हैं जबकि उद्देश्य तथ्यों पर आधारित होते हैं।

5 लक्ष्यों का निर्धारण मुश्किल काम है तथा यह तय करना भी मुश्किल है कि हम इसे कितने समय में प्राप्त करेंगे। जबकि उद्देश्य समय बद्ध और निश्चित अवधि में प्राप्त किए जाते हैं।

आयरन डॉम के बारे में 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1. आयरन डॉम इज़रायल का एयर डिफेंस सिस्टम है जो फलस्तीन के रॉकेटों पर भारी पड़ रहा है।

2. आयरन डोम दुश्मन के रॉकेट को ज़मीन पर गिरने से पहले ही हवा में तबाह कर देता है।

3. आयरन डोम में रडार, कंट्रोल सेंटर और लांचर होते हैं जो रॉकेट को डिटेक्ट कर उसे लांचर की मदद से नेस्तनाबूद कर देते हैं।

4. आयरन डॉम की सक्सेस रेट 90 फ़ीसदी बताई जा रही है जबकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी सक्सेस रेट 80 फीसदी है।

5. इजरायल के मुताबिक आयरन डोम द्वारा किसी रॉकेट को गिराने की लागत 37 से 65 लाख रुपए आती है।

कॉल सेंटर और बीपीओ को लेकर 10 महत्वपूर्ण बिंदु:-

1 बीपीओ का पूरा नाम बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग है।

2 जब कोई कंपनी अपने अतिरिक्त कार्य को करने के लिए किसी दूसरे कंपनी को हायर करती है तो इसे बीपीओ के नाम से जाना जाता है।

3 कॉल सेंटर बीपीओ कंपनी का ही एक हिस्सा होता है।

4 बीपीओ एक व्यापक प्रणाली है जिसमें कंपनी कई तरह के सर्विस प्रोवाइड करते हैं जिनमें कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री आदि कई काम होते हैं। कॉल सेंटर में बस कॉल उठाने तथा कॉल करने का काम किया जाता है।

Pages

Subscribe to RSS - helphindime's blog